लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मैच जय शुक्ला और शिवम यादव (तीन-तीन विकेट) की गेंदबाजी और राज यादव (46) की उम्दा पारी से मेगा ट्रेंड्स ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में यूथ क्लब को तीन विकेट से हराया।
डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट 149 रन बनाये। टीम से कुलदीप चौहान ने 64 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पार्थ ने 23 रन और शिवम जयसवाल ने 37 रन जोड़े। मेगा ट्रेंड्स से शिवम यादव और जय शुक्ला को तीन-तीन विकेट मिले।
जवाब में मेगा ट्रेंड्स क्लब ने 34.4 ओवर में सात विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में राज यादव ने 89 गेंदों पर चार चौकों से 46 रन जोड़े। सचिन सिंह ने 30 और सुंदरम ने 18 रन जोड़े। यूथ क्लब से सत्यम अवस्थी को दो विकेट मिले।
Comments